’18वें फाइनल में विराट की 18 नंबर की जर्सी बनी लकी’, युवा क्रिकेटरों ने दी राय

दरभंगा: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के 18वें सीजन में विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया है. कांटे की टक्कर में दर्शक सांस थामे बैठे रहे. आरसीबी विराट कोहली के नेतृत्व में 18 साल से आईपीएल खेल रही है, जिसमें चौथी बार फाइनल मैच के लिए यह टीम पहुंची और विजेता भी बनी. इस फाइनल मुकाबले के बारे में दरभंगा के युवा खिलाड़ियों की क्या राय है, मैच का टर्निंग प्वॉइंट उनके हिसाब से क्या रहा, जीत का श्रेय वे किसे देते हैं? जानते हैं.

कुणाल पांड्या का शानदार प्रदर्शन

स्थानीय खिलाड़ी अभिनव चौधरी बताते हैं कि कुणाल पांड्या का शानदार प्रदर्शन इस मैच का टर्निंग पॉइंट था. उन्होंने अपने स्पेल में मात्र 17 रन देकर दो विकेट निकाले, जो आईपीएल के फाइनल मैच में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन है. विराट कोहली के पास आईपीएल की एक भी ट्रॉफी नहीं थी, जो अब उनके पास आ गई है. यह काफी खुशी की बात है कि हम लोग आरसीबी के हमेशा से फैन रहे हैं और 17 सालों से विराट कोहली के पास एक भी आईपीएल का रिजल्ट नहीं आ पाया था, जो अब 18वें साल में उन्हें मिल गया है.

आरसीबी की टीम बैलेंस

दरभंगा टाउन क्रिकेट क्लब के कोच सुजीत ठाकुर का कहना है कि यह बहुत ही अच्छा मैच हुआ, जिसे आरसीबी ने जीता है. इस टीम की खासियत है कि पूरी टीम बैलेंस थी, बैटिंग भी अच्छी थी और बॉलिंग भी अच्छी रही है. पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने 190 रन बनाए, जो एक सेफ स्कोर था. इसी का रिजल्ट उन्हें मिला और टीम विजेता बनी.

विराट कोहली की खुशी

नन्हे खिलाड़ी आदित्य भारद्वाज बताते हैं कि आरसीबी जब जीती, तब विराट कोहली रो रहे थे. 17 साल तक एक भी ट्रॉफी नहीं मिली, उसके बाद जो 18वें सीजन में, जिसमें उनकी जर्सी नंबर भी 18 है, उसमें उनका ट्रॉफी जीतना काफी खुशी की बात है. शायद इस वजह से वे खुशी से रोने लगे थे. यह एक बहुत ही अच्छा पल था, जो विराट कोहली के लिए बहुत ही खास है. इसके साथ ही उनके फैन भी काफी खुश हो गए और आरसीबी का इतने साल का सूखा खत्म हुआ.

1 thought on “’18वें फाइनल में विराट की 18 नंबर की जर्सी बनी लकी’, युवा क्रिकेटरों ने दी राय”

Leave a Comment